धूमधाम से निकाली गई श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा
सूरज पांडेय संवाददाता प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ क्षेत्र के पूरे गौरी नौढीया गांव में परम पूज्य राष्ट्रीय कथावाचक अतुल जी महाराज के मुखारविंदों के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण प्रारंभ हो रही है श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व मंगलवार को धूमधाम से गाजा बाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर कथा स्थल की परिक्रमा की। भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से इलाका गुंजायमान हो गया। मुख्य यजमान माताफेर तिवारी एवं सुशीला देवी के साथ गांव की महिलाएं कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचीं इस मौके पर राधे कृष्ण तिवारी बाल कृष्ण तिवारी अजय कृष्णा तिवारी ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रधान आशीष तिवारी कुलदीप तिवारी मोनू तिवारी अनिल तिवारी बाल मुकुंद तिवारी शिव कृष्ण तिवारी सज्जन तिवारी आदित्य विजय एवं समस्त भार्गव परिवार उपस्थित रहा