ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : इमाम हुसैन की मुहब्बत दिल में रखना है हमारा ईमान फ़ईज अली शाह

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा शाह कंपलेक्स मेवा कटरा सेब का बाजार पर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम में पैदाइश का जश्न मनाया गया कार्यक्रम मैं फातिहा लंगर तक्सीम किया गया हुजूर सैयद फ़ाईज़ अली शाह नियाजी ने कहा कि मौला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम आज ही के दिन दुनिया में तशरीफ़ लाए मौला इमाम हुसैन ने दुनिया में रहते हुए अपनी पूरी जिंदगी अपने नाना जान हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर गुजार दी अपने नाना जान के आंख के तारे मौला इमाम हुसैन ने पूरी दुनिया को नमाज पढ़ने का सही तरीका बताया अल्लाह तक पहुंचने का रास्ता भी मौला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने दिखाए अगर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम नहीं आते तो हम सभी को हक परस्ती नहीं मिलती आपने हक और बातिल में फर्क बहुत बारीकी से बताया हक का रास्ता जो अपना आएगा वह अल्लाह तक पहुंच जाएगा मौला इमाम हुसैन अली सलाम ने अपनी पूरी जिंदगी बहुत गरीबी में गुजरी नमाज के अंदर वह सजदा करके दिखा दिया कि जिससे अल्लाह तबारक ताला राजी होता है हजरत मौला इमाम हुसैन ने अपनी पूरी जिंदगी में गलत का साथ कभी नहीं दिया वही हुजूर सैयद नकी अली शाह नियाजी ने कहा कि आज हम सभी जश्ने मौला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम मना रहे हैं आज दोनों आलम के शहंशाह नबी ए करीम के शहजादे इस दुनिया में तशरीफ़ लाए नबी ए करीम ने कह दिया कि मैं दुनिया में दो चीज छोड़ कर जा रहा हूं एक कुराने पाक दूसरा अपने खानदान की मोहब्बत जिसने भी इन दोनों चीजों को पकड़े रखा अल्लाह तबारक ताला उन सभी को कल हश्र के मैदान में जन्नत देगा क्योंकि मौला इमाम हुसैन एवं मौला इमाम हसन जन्नत के जवानों के सरदार हैं जन्नत अल्लाह तबारक ताला ने इस खानदान को दे दिए हैं जिसको यह चाहेंगे उसे ही जन्नत मिलेगी इसलिए हम सभी को मौला अली से लेकर इस पूरे खानदान से मोहब्बत रखनी होगी तभी जाकर अल्लाह तबारक ताला हमसे राजी होगा जिसके दिल में मौला की मोहब्बत नहीं होगी वह जन्नत में जाने वाला नहीं बनेगा क्योंकि कल हश्र के मैदान में अल्लाह तबारक ताला जब सवाल जवाब करेगा तो यह भी अल्लाह तबारक ताला पूछेगा कि मेरे महबूब नबी ए करीम और उनके खानदान से दुनिया में रहते तुमने कितनी मोहब्बत की अगर हमारे दिलों में मौला के खानदान से मोहब्बत होगी तो खुद बोला इमाम हुसैन हम गुनहगारों को जन्नत में अपने साथ लेकर जाएंगे क्योंकि खुद अल्लाह तबारक ताला ने कुरान में फार्मा दिया कि जो दुनिया में जिससे मोहब्बत करेगा मैं उसका हिसाब किताब उसी के साथ करूंगा इसलिए हम सभी को अगर जन्नत में जाने वाला बना है तो हम सभी को मौला से मोहब्बत करनी होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से सकी खान समीर खान गुड्डू भाई शादाब भाई वसीम भाई अजमल भाई हर्षित अग्रवाल एडवोकेट शुभेंद्र भाई बाबू हाजी मोहम्मद इलियास अख्तर वारसी नियाजी आदि लोग शामिल रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button