ब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News : लायंस क्लब ने किया वेटेरन हॉकी प्लेयर को सम्मानित

रिपोर्टर महेंद्र सिंह लालड़ू  मोहाली पंजाब

डेराबस्सी 31 जनवरी :लायंस क्लब द्वारा इलाक़े की अलग अलग क्षेत्रों में इलाक़ा का नाम रोशन करने वाले लोगो को सम्मानित करने की लड़ी में आज जथेदार हरबंस सिंह पुत्र बुध सिंह जोकि बलटाना ज़िरक़पुर में रहते हैं कोविशेष रूप से सम्मानित किया ।72 वर्षीय श्री हरबंस सिंह जी जोकि द ह्यूमन राइट्स वेलफेयर सोसाइटी के सेंट्रल बॉडी के प्रधान हैं को आज लायंस क्लब द्वारा उनकी हॉकी प्लेयर के रूप में सन् 1969-72 तक बटोर स्टेट लेवल तक शानदार प्रदर्शन करने के कारण आज शॉल और समृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया ।श्री हरबंस सिंह जोकि चेयरमैन व्यापार मंडल ज़िरक़पुर और मेम्बर एडवाइजरी कमेटी डिस्ट्रिक्ट पुलिस डिपार्टमेंट एसएएसनगर मोहाली और सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सेंट्रल बॉडी ऑल इंडिया वेलफेयर एसोसिएशन के रूप में भी लोगो की भलाई के कार्यों में लगे रहते हैं ।इस अवसर पर लायंस क्लब के नितिन जिंदल ऋषि जिंदल आदि उपस्थित थे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button