Rajasthan News : श्री राम जानकी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन
रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान
डग गायत्री शक्ति पीठ पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 16 फरवरी रविवार को सर्व जातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा बैठक में सेवा भारती प्रांतीय छात्रावास प्रमुख दुलीचंद ओर घनश्याम गुप्ता मंत्री उपस्थित रहे बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा और दुली चंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेवा भारती तहसील अध्यक्ष सुनील व्यास मंत्री उमाकांत शर्मा चिकित्सा आयाम के किशोर राजगुरु नगर अध्यक्ष यशपाल टेलर , मंत्री विकास सोनी व्यापार महासंघ अध्यक्ष बसंती लाल डोसी, दिनेश अग्रवाल सुभाष वेद, अजय नागर, शिखर धारीवाल ,दिलीप शर्मा , अंकुश अग्रवाल ,परीक्षित भावसार, राम जी उमरबाल बलराम वर्मा, अशोक लोधा , शिव जी लोधा मानसिंह बना गुमान डिंग चन्द्र शेखर , दशरथ सिंह रमेश वैष्णव ,विष्णु प्रधान भेरू लाला मेहरा सुभाष जैन नवीन जाजू कालू राम राठौर अरुण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ओर आगामी तैयारी के बारे में सब ने सुझाव दिए , दुली चंद ने बताया की वर की उम्र 21 वर्ष ओर वधु की उम्र 18 वर्ष होना चाहिए ओर समिति की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा