Uttar Pradesh News: फौजदार सिंह की एसएसपी द्वारा सराहना एवं प्रशंसा करते हुए प्रदत्त गोल्ड मेडल
रिपोर्टर भारत विकास बुलन्दशहर उतार प्रदेश।
33 वीं उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2024-25 में पोल वाल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी फौजदार सिंह की एसएसपी द्वारा सराहना एवं प्रशंसा करते हुए प्रदत्त गोल्ड मेडल पहनाकर कर किया गया सम्मानित तथा उत्साह वर्धन हेतु 5000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया
बुलन्दशहर : 33 वीं उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2024-25 में का आयोजन उदय प्रताप इंटर कॉलेज वाराणसी में दिनांक 04/01/2025 से 05/01/2025 तक हुआ था। जनपद बुलन्दशहर से आरक्षी फौजदार सिंह द्वारा पोल वाल्ट में प्रतिभाग किया गया तथा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, द्वारा पुलिस लाइन में आरक्षी फौजदार सिंह की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड मेडल पहनाकर एवं खेल प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उत्साह वर्धन हेतु 5000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।