ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News देवरिया जिले में वर्ष 2025 के लिए साप्ताहिक बंदी का नया शेड्यूल जारी

रिपोर्टर बृजेश कुमार देवरिया उत्तर प्रदेश

देवरिया जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने उत्तर प्रदेश दुकान एवं अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा 8 और उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली, 1963 के नियम 6 व 7 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए वर्ष 2025 के लिए देवरिया जिले के नगर पालिका क्षेत्र और टाउन एरिया में स्थित दुकानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के साप्ताहिक बंदी का निर्धारण किया है। इस आदेश के अनुसार, देवरिया, तरकुलवा और पथरदेवा में सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (पान मसाला, नाई, हेयर ड्रेसर और सैलून को छोड़कर) रविवार को बंद रहेंगे। रामपुर कारखाना और बरियारपुर में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है। लार में (नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून को छोड़कर) सोमवार को और गौरा बरहज व भटनी में (नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून को छोड़कर) मंगलवार को बंदी का दिन होगा। सलेमपुर में (नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून को छोड़कर) गुरुवार को और भाटपाररानी, रुद्रपुर, मदनपुर और भलुअनी में शनिवार को साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। देवरिया, गौरा बरहज, लार, भटनी, रामपुर कारखाना और सलेमपुर में

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button