झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
Jharkhand News धनबाद वासियों के खुशी भरा दिन ।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखण्ड
धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अब प्रत्येक दिन होगा ,हालांकि यह ट्रेन 27़2 2009 से ही रविवार छोड़कर सोमवार से शॄनिवार तक चल रही थी ।लेकिन स्थानीय सांसद पशुपतिनाथ के प्रयास के बाद अब यह रविवार को भी चलेगी ।12 मार्च रविवार को धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने रेलवे डीआरएम कमल किशोर सिन्हा एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा के उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया ।इस अवसर पर ट्रेन ड्राइवर एवं गार्ड को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर पटना के लिए रवाना किया गया।

Subscribe to my channel