Uttar Pradesh News : पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
दूषित नदी नालों का पानी पीने को मजबूर, कई संक्रामक बीमारियों का हो रहे शिकार
रिपोर्टर सुभाष चंन्द्र सोनभद्र उत्तर प्रदेश
सोभद्र। आदिवासी क्षेत्र नगवां ब्लॉक ग्राम पंचायत सिकरवार के गांव साड़़ सोत में पेयजल की विकट स्थिति पैदा हो गई है नल जल योजना से ग्रामीणों को नही मिल रहा है पानी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना छलावा साबित हो रही है ग्रामीण अंचलों में, जानकारी के अनुसार नगवां ब्लॉक ग्राम पंचायत सिकरवार के गांव साड़़ सोत के खरवार बस्ती में नल जल से पानी कभी नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वहां के रहवासी नदी नालों का दूषित पानी पीने को मजबूर है जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का दंश झेलना पड़ता है। ग्रामीण श्याम लाल , टन मन अशोक, रामकेश आदि ने बताया कि जब से हम लोगों के घरों में नल जल की टोंटी लगी है तब से कभी भी पानी की आपूर्ति नही की गई है वही फुलवा का कहना है कि नल जल से पानी महीने में एक दो दिन ही मिल पता है फुलवा ने कहा कि नदी का दूषित पानी पीकर हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं जिससे हम लोग अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। यहां का हाल पता लेने वाला नहीं है जब भी नेता जी लोग आते हैं तो केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं और कुछ लोग तो केवल फोटो खिंचाने आते है और बड़ी बड़ी बातें कर के चले जाते हैं फिर लौट के देखते नहीं
उसी गांव हरिजन बस्ती में भी यही हाल है घरों में टोटी तो लगी है पर मेन पाईप लाईन ही नहीं बिछाई गई है सिर्फ कागजी खाना पूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
इस मामले को लेकर जब एक्सियन जल निगम से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर नही लगा
वही पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और संबंधित विभाग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।