ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News एएमआईएम कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन-

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश

महाराजगंज: आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को जिला अध्यक्ष सरवर खान की अगुवाई में जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें लिखा है कि दिनांक 17 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 19:45 बजे शीतकालीन सत्र 2024 संसद के राज्यसभा में अपने अभिभाषण के दौरान गृह मंत्री द्वारा एक वक्तव्य ” अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर ,अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता ” दिया गया जिसे देश ही नहीं विश्व ने भी देखा और सुना | गृह मंत्री का यह वक्तव्य संसद की संवैधानिक मर्यादाओं, दायित्वों और अनुशासन के पूर्णता के विपरीत है | संसद के राज्यसभा में यह वक्तव्य भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान ही नहीं परिलक्षित करता अपितु बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी के व्यक्तित्व, उनके संघर्षों और देश के प्रति असीम प्रगाढ़ प्रेम को भी अपमानित और तिरस्कार करता है| यह वक्तव्य संसद की अस्मिता , अस्तित्व और गौरव को भी धूमिल करता है साथ ही इस देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को भी आहत कर ठेस पहुंचता है| इस ज्ञापन के माध्यम से एएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं के दृष्टिगत ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश ने मांग किया कि मा० गृह मंत्री के राज्यसभा में अपने दिए गए कथित वक्तव्य के लिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर क्षमा प्रार्थी होना स्वीकार करें, अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें | इस दौरान जिलाध्यक्ष सरवर खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद |

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button