ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्यव्यापारसहायता

Madhya Pradesh News 43 जोड़ों का कल होगा सामूहिक निकाह

ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के इज्तिमाई सम्मेलन की पूरी हुईं तैयारियां

✍️रिपोर्टर राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर। ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी का 14वां सालाना इज्तिमाई निकाह सम्मेलन कल 12 मार्च को पुलिस लाइन रोड स्थित रजा हाल में होने जा रहा है। सम्मेलन को लेकर कमेटी द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सम्मेलन में निर्धन 43 जोड़ों का निकाह पढ़ाया जाएगा।
ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी सचिव अनीस खान ने बताया कि कमेटी का 14वां इज्तिमाई सम्मेलन कल 12 मार्च को होने जा रहा है। सम्मेलन में 43 जोड़ों का निकाह होगा। कमेटी द्वारा सम्मेलन में ऐसे लोगों का निकाह कराया जाता है जो निर्धन, असहाय एवं शादी करने में सक्षम न हो। कमेटी पदाधिकारियों द्वारा जोड़ों के आवश्यक दस्तावेजों का बारीकि से सत्यापन किया जाता है। नवविवाहित जोड़ों को कमेटी द्वारा उपहार स्वरुप डबल बेड, टीवी, फ्रिज बाशिंग मशीन सहित 57 नग गृहस्थी का सामान भेंट किया जाता हैं। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सदर वकील अहमद, हाजी जब्बार हुसैन, अनीस खान, पीर मोहम्मद, खलील अहमद, फारुख अली, मो. नवी, मुट्टन खान गौरी, अब्दुल कलाम, रईश खान, मो. अकरम, मो. इरशाद, मो. जावेद, गफ्फार खान, हाजी इस्माईल, रफीक मास्टर, डॉ. मुस्तफा खान, अली अहमद राईन सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल रजा हाल का निरीक्षण किया। कमेटी सदर वकील अहमद एवं सचिव अनीस खान ने लोगों से गुजारिश की है कि सम्मेलन में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को अपनी दुआओं से नवाजकर उनको आर्शीवाद प्रदान करें।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button