ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News : पत्रकारिता के क्षेत्र में कामयाबी के लिए पत्रकारीय उत्साह व जोश होना जरूरी-अरूण नथानी

ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक अरूण नथानी विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। अरुण नथानी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार क्षेत्र के कामयाबी के लिए पत्रकारिता के विद्यार्थियों में पत्रकारीय उत्साह एवं जोश होना जरूरी है। विशेषज्ञ अरुण नथानी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद है। उन्होंने आज की पीढ़ी में मौलिकता की कमी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए बताया कि कैसे पत्रकारिता ने मिशन से प्रोफेशन तक का सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक ऋषि कर्म, इसके महत्व एवं गौरवशाली इतिहास समझना जरूरी है।
उन्होंने विद्यार्थियों से महान पत्रकारों के कार्यों का अध्ययन करने व उनका अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में समाचार लेखन के साथ-साथ पीआर (पब्लिक रिलेशंस), विज्ञापन और इवेंट मैनेजमेंट जैसे कई क्षेत्रों में करियर के अवसर उपलब्ध हैं। अरुण नाथानी ने भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज की भाषा में प्रवीणता पत्रकारिता की पहली जरूरत है। पत्रकारिता में सफलता के लिए भाषा की अच्छी पकड़ के साथ-साथ तार्किक ज्ञान होना भी अनिवार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे साहित्य पढ़ें और संवेदनशीलता विकसित करें। प्रेमचंद के साहित्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं क्योंकि उनमें संवेदनशीलता और रचनात्मकता का अद्भुत संगम है। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने विशेषज्ञ वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि अरुण नथानी पिछले 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र मंे कार्यरत हैं। ऐसे व्यक्ति से विद्यार्थियों का संवाद निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। आयोजन के अंत में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button