Punjab News : 45 वर्षीय जसबीर कौर ने जीते गोल्ड मेडल लायंस क्लब ने किया सम्मानित
रिपोर्टर महेंद्र सिंह लालड़ू मोहाली पंजाब
डेराबसी लायंस क्लब ने हल्के की प्रतिभाशाली प्रतिभायों को सम्मानित करने की कड़ी में आज एटीएस मीडोज़ में 45 वर्षीय जसबीर कौर को 41-50 वर्ष की आयु की 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने पर समृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जसबीर कौर के पति भूपिन्दर सिंह ढिल्लों ने बताया कि उनकी पत्नी हर रोज़ सुबह 4 बजे उठकर पटियाला में पंजाबी यूनिवर्सिटी में ट्रैक पर घंटों प्रैक्टिस करती हैं ।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी खेला वत्तन दी जोकि। लुधियाना में आयोजित हुई थी उसमे गोल्ड जीता उसके बाद चंडीगढ़ में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स में भी गोल्ड जीता ।जसबीर कौर ने बताया कि वो पूरी कोशिश करेगी कि फ़रवरी में केरल में नेशनल लेवल पर होने वाली एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेकर कोई ना कोई पदक ज़रूर जीते ।इस अवसर पर उनके पिता श्री बलजीत सिंह जी जोकि चेयरमैन और एमडी रहे हैं सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही एथलेटिक्स में भाग लेती रहीं हैं उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने बचपन में भी डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता था । इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान लायन नितिन जिंदल लायन रमेश राणा लायन बरखा राम आदि उपस्थित थे ।