ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन में समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल, एंटी रोमियो टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर महिलाओं,बालिकाओं को चौपाल,पुलिस की पाठशाला लगाकर नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान हेतु जागरूक किया गया।

रिपोर्टर मोहम्मद फाजिल अमरोहा उत्तर प्रदेश

अमरोहा जनपद में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के तहत जनपद अमरोहा में गुरुवार को जनपद के थानों पर पुलिस की पाठशाला,चौपाल लगाकर महिलाओं ,बालिकाओं, छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में जनपद की एंटी रोमियो टीम,महिला सुरक्षा दल द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा,सार्वजनिक स्थानों,प्रमुख चौराहों,कस्बों,प्रमुख बाजारों,मन्दिर,शापिंग मॉल,चाय स्टाल ,पान की दुकान, बीट क्षेत्र,ग्राम पंचायत,वार्ड,मोहल्लों, स्कूल,कालेज, रावण दहन स्थल व मेला स्थल आदि के आस-पास गश्त,चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला,चौपाल लगाकर जागरूक किया गया । पुलिस की पाठशाला, चौपाल लगाकर जागरूक कर गुड टच बैड टच के विषय में महिलाओं,छात्राओं को जागरुक किया गया । इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button