Haryana News अटाली में गंदे पानी के जोहड़ ओवरफ्लो होने से महिलाओं ने ढाई घंटे जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन किया
ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा
मंडी अटेली 14 नवंबर
अटेली थाना अंगर्त गांव अटाली में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के समीप बने गंदे पानी के जोहड़ का पानी ओवरफ्लो की समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने नारनौल-कनीना मार्ग को बृहस्पतिवार को अवरुद्ध कर दिया। जाम सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक करीब 2 घंटे तक रहा। विरोध किया। इस दौरान सड़क पर चलने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। करीब 2 घंटे बाद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवदीप ने पहुंचकर महिलाओं को लिखित आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। लिखित पत्र देकर 3 दिनों के अंदर उनकी समस्या का समाधान करने के लिए बोला है। गांव के सरपंच जीतपाल ने बताया कि गंदे पानी की निकासी के पाइप लाइन कुछ लोगों 5-6 दिनों से रोक दिया था, जिस कारण यह गंदा पानी स्कूल के प्रांगण व आस-पास में फैल रहा था। जिस कारण मक्खी-मच्छरों को प्रकोप बना रहा था। इस मौके पर अटेली थाने व फैजाबाद चौकी से पुलिस पहुंचकर महिलाओं को समझाया परंतु महिलाओं ने उनकी एक नहीं सुनी। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत अटाली द्वारा फिलहाल गांव में बने गंदे पानी के जोहड़ निकासी के लिए एक अलग से गांव के अंदर पाईप लाइन डाली जा रही थी। परंतु गांव के कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत के काम में दखलअंदाजी ही कर उस कार्य को रुकवा दिया। यह कार्य रुकने के बाद अब उनके घर के सामने गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे जन जनित बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है।