Madhya Pradesh News पुष्पेन्द्र सिंह गायों के लिए गौ भंडारा करवा कर यूवाओ को दे रहे गौसेवा का संदेश
गांव में वनवाई गौशाला जिम्मेदारों की अंनदेखी से नहीं हो पा रही संचालित
रिपोर्टर संतोष सिहं चौहान भिडं लहार मध्य प्रदेश
अमायन क्षेत्र के ग्राम लहारा के निवासी गौभक्त पुष्पेन्द्र सिंह चौहान भुखी बेसहारा गायों के लिए लहार नगर में प्रतिदिन चलने वाले गौ भडारे में सहभागी वन कर आये दिन गौ भंडारा करवाते रहते हैं गायों का पेट भरने की सेवा के साथ साथ पुष्पेन्द्र सिंह समाज के यूवाओ को भी गौसेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं यहां वता दे की गौभक्त पुष्पेन्द्र सिंह के पिता कोक सिंह चौहान जो एक प्रतिष्ठित समाजसेवी भी है उन्होंने कुछ वर्षों पुर्व अपनी ग्राम पंचायत में तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार से लगभग 27 लाख वजट राशि स्वीकृत करवा कर एक बेहतरीन गौशाला का निर्माण भी करवाया था लेकिन शासन प्रशासन के जिम्मेदारों की अंनदेखी के चलते उक्त गौशाला संचालित नहीं हो पाई गौशाला को विधिवत संचालित करवाने के लिए गौ भक्त पुष्पेन्द्र सिंह प्रयासरत हैं और जिला कलेक्टर महोदय का सहयोग मिला तो जल्द ही गौशाला में गायों के रखने की व्यवस्था की जायेगी