Uttar Pradesh News कोन बनेगा करोड़पति में पहुंचा बुलंदशहर शिकारपुर का विज्डम वर्ल्ड स्कूल का छात्र
रिपोर्टर भारत विकास बुलन्दशहर उतार प्रदेश।
शिकारपुर : नगर के विज्डम वर्ल्ड स्कूल के कक्षा पांच के छात्र आरव बरगोती को कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में चयनित किये जाने पर विद्यालय में हर्ष एवं प्रसन्नता का माहौल है आरव इस गरिमामयी उपलब्धि का श्रेय अपने मातापिता, विद्यालय तथा अपने शिक्षकों को देते है आरव बरगोती, का कहना है कि केवल सही मार्गदर्शन से ही वह KBC JUNIOR के Fastest Finger First राउंड तक पहुंच पाए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनकी मुलाकात बहुत यादगार रही इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन संजय जैन, प्रधानाचार्य राजकुमार तेवतिया, एवं उप-प्रधानाचार्य सचिन वशिष्ठ, ने इस प्रभाशाली छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी चेयरमैन संजय जैन, ने कहा कि आरव के समान ही अन्य बच्चों को भविष्य में ऐसे अवसर मिलते रहेंगे ऐसी कामना करते है ।