ब्रेकिंग न्यूज़
Bihar News सांसद मे उठाऊंगा वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला – चन्द्रशेखर आजाद
रिपोर्टर मनोहर दास मुंगेर बिहार
वकीलों की हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे नगीना के सांसद एवं भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने कहां कि लाठीचार्ज का मुद्दा सांसद में मजबूती से उठाएंगे। धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि पीड़ित की न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता ही अदालत में पीट रहे हैं। पुलिस ने जिस तरह वकीलों पर कुर्सियां मारी हैं। और पिटाई की हैं, इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम हैं। इस माहौल में स्वस्थ की न्याय की परिकल्पना करना बईमानी होगी। जो दूसरे को न्याय दिलाता हैं। वह स्वयं न्याय की मांग करने के लिए सड़क पर बैठा हैं। अधिवक्ता होने के नाते वह सड़क से लेकर सासंद तक वकीलों की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने मांग किया दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई को जानी चाहिए।