Uttar pradesh News पार्क के बराबर में कूड़ा डालने से रोकने तया सुपरवाईजर संजीव यादव जी के झूठे मुकदमें में फंसाने के सम्बन्ध में।
रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
श्रीनाथ पुरम शान्ति नगर निवासीगण द्वारा शान्ति नगर पार्क की बाउंड्री के बराबर में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है पार्क में घुमने वाले बुजुर्ग महिला पुरूष बच्चों को घूमने में बदबू आने के कारण काफी परेशानी होती है और कॉलोनी में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है इस बात की शिकायत हमने सुपरवाईजर संजीव यादव से पार्क के अध्यक्ष सोनू गोयल द्वारा की गयी उन्होने हमें शिकायत के बदले में नोटिस भेजा कि आपकी सेल्प घर के बाहर आ रही है आप इसे तोड़ ले और बाल्मीकों सफाई कर्मचारियों से झूठा आरोप सोनू गोयल पर लगाते हैं। उनके घर पर 40 आदमियों को लेकर आये है उसका विडियों भी है। सोनू गोयल ने हाथ जोड़कर कहा अगर मैनें गाली दी है तो सबूत दे दे आप और अगर गलती से गाली निकली है तो माफी माँगते है। उसके बाद संजीव यादव जी थाने में एफ.आई.आर सोनू गोयल के नाम एस.सी. एक्ट में फँसाने की धमकी दे रहे है अध्यक्ष होने के नाते सोनू गोयल ने सोशल मीडिया पर कूड़े को फोटो शेयर किया आपसी रंजिश मानकर संजीव यादव बृज विहार पुलिस चौकी जाकर चौकी इंचार्ज अमित के समाने समझौता करने के लिए गये सोनू गोयल पर संजीव यादव ने फिर भी समझौता नही किया। पार्क के बराबर में कूड़ा न डलवाये जाने के आदेश कॉलोनी वासियों को जारी कर दे तथा कॉलोनी वासियों को न्याया दिलवाने की कृपा करें।