Rajsthan News श्री बागेश्वर धाम बाबा की कथा शुरू नही होने से पहले चोरों ने उड़ाए महिलाओं के लाखों रुपए के गहने
सदस्य प्रभु लाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा मैं बागेश्वर धाम के पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी की 6 नवंबर से भीलवाड़ा में कथा प्रारंभ होने से पहले चोरों ने सुरक्षा की पोल खोल दी बताया गया की कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कई महिलाओं की सोने की चैन मंगलसूत्र रामनवमी सहित लाखों रुपए के गहने ले उड़े चोर उचक्के बताया गया कि भीलवाड़ा में स्थित दादी धाम से कलश यात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल पर पहुंचते पहुंचते कई महिलाओं के मंगल सूत्र गायब हो गए इनमे आधा तोला वजनी सोने की चैन रेखा गौड़ शास्त्री नगर निवासी एक तोला वजनी चैन सीमा निवासी बापूनगर आधा तोला वजनी मंगलसूत्र जुलिपटनायक आधा तोला वजनी मंगलसूत्र श्यामुदेवी चार तोला वजनी रामनामी आभा पाठक आजाद नगर सहित कई महिलाओं के साथ हुई घटना पीड़ित महिलाओं ने अपने घर का रास्ता पकड़ लिया और पुलिस पर भी सुरक्षा सही होने का आरोप लगाया