Haryana News शहर मे जगह जगह खुले है पीजी, क्षमता से ज्यादा ठहराए जा रहे छात्र, ।
रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
पीजी मे न आग बुझाने के यंत्र, न ही 250 वर्ग गज की शर्त पूरी,प्रवेश निकासी द्वार भी एक। हिसार, ऋषि नगर, बैंक कॉलोनी, कृष्णा नगर, जवाहर नगर, डिफेंस कॉलोनी और रामपुरा मोहल्ला आदी शहर के एरिया मे पीजी की भरमार है।इन कालोनियो की तंग गलियो मे छोटे घरो मे क्षमता से ज्यादा सरुया मे विधाथियो को रखकर पीजी चलाए जा रहे है।पीजी को लेकर नगर निगम की गाइडलाइंस हैकि 250 वर्ग गज से कम एरिया मे पीजी नही होना चाहिए, प्लांट साइज मे पीजी खोले हुए है।तंग कमरो मे दो से चार चार स्टूडेंट्स के लिए केवल बिस्तर लगाने की जगह है। इन कालोनियो मे बने पीजी मे कही भी पार्किंग की व्यवस्था नजर नही आती है।पीजी मे प्रवेश व निकासी के लिए भी एक ही गेट है।अधिकतर पीजी मे आपातकालीन की स्थिति से निकलने के लिए भी एक ही दरवाजा है।इसके अलावा आग बुझाने के यंत्र भी नही लगे है। इलेक्ट्रिसिटी बचत के लिए इन पीजी मे ना तो सोलर सिस्टम लगे है,और ना ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे है।