ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News लगातार डंक मार रहा डेंगू का मच्छर, 24 घंटे मे 38 नए डेंगू रोगी मिले,407 पर पहुचा आंकड़ा। लार्वा मिलने पर 5301 घरो मे नोटिस थमाए।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा

हिसार, जिले मे पिछले 24 घंटो मे डेंगू के 38 नए मामले सामने आए है। डेंगू के मरीजो का आकडां बढ़ाकर 407 पर पहुंच गया है।मलेरिया रोगियो की सरूया 22है।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए है। विभाग के अधिकारी लगातार मानीटरिंग कर रहे है। तकनीकी शाखा प्रभारी मलेरिया विभाग प्रदीप कुमार ने बताया कि लार्वा मिलने पर 5301 घरो मे चेतावनी नोटिस दिए जा चुके है।जिले मे डेंगू बीमारी से निपटने के लिए 202 टीमे कार्य कर रही है।मलेरिया विभाग और नगर निगम टीमे हिसार आपसी सहयोग से पूरे हिसार मे फागिग करवा रहा है।गांव मे पंचायत के सहयोग से फागिग कारवाई जा रही है।विभाग के पास फागिग के लिए उचित मात्रा मे दवाई है।डेंगू के बढते ग्राफ के मद्देनजर सिविल सर्जन के निदेशक मे डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर सुभाष खतरेजा की अध्यक्षता मे मासिक मलेरिया मिटिंग हुई।इस दौरान डाक्टर सुभाष ने सभी स्वास्थ्य सुपरवाइजर को दिशा-निर्देश दिए कि डेंगू पीडित मरीजो की लाइव लोकेशन शेयर करेगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button