Chhattisgarh News मस्तूरी / बिलासपुर – मैं रूपचंद मनहर पिता होरीलाल मनहर निवासी ग्राम सरगवां थाना तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर छ०ग० का मुल निवासी हूं जो कि में एस.बी.आई. बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क किया हूं तो उनके द्वारा पोल्ट्री फार्म के नाम पर पी.एम.जी. शांतकिय योजना के तहत 12,00,000/ बारह लाख रूपये लोन देने की बात कही गयी जीस पर मेरे द्वारा पूरा पेपर वर्क कम्पलीट कर के उनको दिया गया
रिपोर्टर आशिफ अली बिलासपुर छत्तीसगढ़
जिसके पश्वात से विगत 10-11 माह से उनके द्वारा मुझे लगातार घुमाया जा रहा है। उनके द्वारा कहा जाता है कि पोल्ट्री फार्म का बीमा नहीं होता इसलिए लोन नहीं देगें 10 परसेंट कमीशन देने पर लोन देने कि बात कहते है वे लोग मुझसे 10 माह में 50,000/ पचास हजार का मुर्गा खा चुके है और ना तो मेरा लोन पास कर रहे है और उल्टासीधा बोलकर कर भगा देते है और कहता है कि जब तक मैं रहूंगा तबतक मैं सतनामी लोग को लोन नहीं दूंगा। उनके लोन देने कि बात कहने पर मेरे द्वारा लोन हेतू दस्तावेज कराया गया है जिसमें मै बहुत खर्चा भी किया है और उक्त कार्य हेतू बाहर से कर्जा लिया था वे लोग भी मुझे परेशान कर रहे है। और एस.बी.आई मस्तूरी के शाखा प्रबंधक द्वारा मुझे आत्महत्या करने की बात भी बोला गया है। महोदय से प्रार्थना है कि एस.बी.आई बैंक शाखा के विरूध कार्यवाही करते हुये पोल्ट्री फार्म हेतु लोन दिलाने की दया करें। इस हेतु आपका में सदैव अभारी रहूंगा।