ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News बस्तर में होगा “फुटबॉल महाकुंभ” अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आगाज 07 नवंबर से..

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में जिला फुटबॉल संघ बस्तर के तत्वाधान में 07से 17नवंबर तक 11दिवसीय अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर मे कल गुरुवार 07 नवंबर को होगा। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए बस्तर संभाग खेल अधिकारी रविन्द्र पटनायक ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अध्यक्षता सुश्री लता उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा मुख्यअतिथि महेश कश्यप, सांसद, बस्तर विशिष्ट अतिथि लखेश्वर बघेल ,विधायक बस्तर , विनायक गोयल विधायक चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र महापौर, सफिरा साहू जगदलपुर श्रीमती वेदवती कश्यप अध्यक्ष, जिला पंचायत बस्तर एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों व जिला फुटबॉल संघ के सदस्यों की उपस्थिति में कल गुरुवार 07 नवंबर को सम्पन्न होगा, फाइनल मुकाबला रविवार 17 नवंबर को होगा,इस ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आनेवाली टीमें तेलगांना, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु,महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ देशभर से 10 राज्यों के 18 टीमें भाग लेंगी। आपको बता दें कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में लगभग 09 वर्षो के बाद यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिसको लेकर खेलप्रेमियों मे खासा उत्साह है , लोगों ने बताया फुटबाल के इस महाकुंभ मे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का भी जमावड़ा होगा ,खेल प्रेमियों को बेहतरीन खेल देखने को मिलेंगे, प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख एवं उपविजेता को 75 हजार रुपए नगद राशि एवं ट्रॉफी पुरस्कार दिए जाएंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button