ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News पटौदी क्षेत्र का गांव शहीद आजाद सिंह मुमताजपुर हुआ नशा मुक्त

पटौदी क्षेत्र को अपराध व नशा मुक्त बनाएंगे : चौकी इंचार्ज सुरेश

रिपोर्टर शिवचरण गुड़गांव हरियाणा

पटौदी ब्लॉक के गांव शहीद आजाद सिंह मुमताजपुर में नशा व साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया और NGO सदस्य व पटौदी के प्रमुख समाजसेवी राजू खान और पटौदी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया और इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा शहीद आजाद सिंह मुमताजपुर को नशा मुक्त गांव का दर्जा दिया गया है इस मौके पर पटौदी शहर चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि बीते काफी समय से मुमताजपुर गांव में नशा संबंधी कोई भी शिकायत आज तक नहीं मिली और ना ही कोई नशा करता हुआ व नशा बेचता हुआ पाया गया इसलिए इस गांव को नशा मुक्त गांव का दर्जा दिया जाता है और इसी तरह पटौदी क्षेत्र को भी क्षेत्र के प्रमुख लोगों सहित, सरपंच ,गणमान्य और सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाने की कोशिश जारी है इस अवसर पर मुमताजपुर गांव के पूर्व सरपंच नंबरदार अजीत यादव ने कहा कि हमारे गांव को नशा मुक्त बनाने में पटौदी पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा है जो क्षेत्र और गांव के लिए गर्व की बात है इस मौके पर सरपंच गुड्डी देवी, डॉ राजू खान पटौदी, इमरान खान, कृष्ण कुमार, चौधरी दलवीर, धन सिंह, हंसराज पच, श्याम सुंदर मेंबर, कंवर सिंह, हुकम सिंह हवलदार, ASI राजेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button