Madhya Pradesh News थाना जुझार नगर पुलिस ने ग्राम खुड़ेरी में बुजुर्ग महिला की हत्या का किया 24 घंटे के अंदर खुलासा
मृतिका की बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या
ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
थाना जुझार नगर पुलिस को विगत दिवस शाम के समय ग्राम खुड़ेरी में एक महिला के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई, सिर कुचला हुआ था। एसडीओपी लवकुशनगर श्री नवीन दुबे, थाना जुझारनगर पुलिस, एफएसएल टीम फिंगरप्रिंट टीम, डॉग स्क्वाड शीघ्र ही मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य किए गए। एकत्रित साक्ष्य के अनुसार मृतिका द्वारा अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया, जिस कारण उसकी बहू एवं उसके प्रेमी द्वारा मृतिका की ईंट मार मार कर हत्या कर दी गई। एकत्रित साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों के कथन के आधार पर हत्या की इस घटना में सम्मिलित दोनों आरोपी1. आरोपी सचिन सिंह उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम खुडेरी
2. मृतका की बहू लक्ष्मी सिंह पत्नी अंकुर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खुडेरी
के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार कर बताया कि मृतिका ने दोनों लोगों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया गया था, जिस कारण हत्या कर दी। उक्त कार्यवाही एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुझारनगर नगर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव, उप निरीक्षक अनुज बौद्ध फिंगरप्रिंट शाखा, सउनि विनोद सिंह , प्रधान आरक्षक मलखान सिंह, आरक्षक रामवीर, शुभम सेन, विपिन , अनिल , राममूर्ति, पवन लोधी, अजहर, महिला आरक्षक गीता सिंह एवं एफएसएल, डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट टीम की भूमिका रही।