ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News शराब के नशे में भृत्य ने छात्रावास में किया बवालः मंडला के टाटरी का मामलाः सहायक आयुक्त ने किया निलंबित

रिपोर्टर जितेंद्र कुमार भलावी मण्डला मध्यप्रदेश

जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने आदिवासी बालक छात्रावास टाटरी में पदस्थ भृत्य को निलंबित किया है। भृत्य धनेश्वर यादव पर बच्चों, स्टाफ के साथ गाली-गलौज और शराब पीकर छात्रावास में तोड़फोड़ के आरोप लगे थे। शिकायत मिलने के बाद सहायक आयुक्त ने सोमवार शाम भृत्य धनेश्वर यादव पर यह कार्रवाई की है। दरअसल सोमवार को आदिवासी बालक छात्रावास टाटरी में पदस्थ भृत्य धनेश्वर यादव का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह शराब के नशे में दिख रहा है। इस दौरान वह छात्रावास में लोगों से लड़ते हुए भी नजर आ रहा है। वहीं छात्रावास के अन्य स्टाफ और छात्रों ने भृत्य पर तोड़फोड़ और गाली-गलौज का आरोप लगाया।मवई में किया अटैच

सहायक आयुक्त के जारी आदेश के अनुसार सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास टाटरी ब्लॉक नैनपुर में पदस्थ धनेश्वर यादव भृत्य को निलंबित कर विभागीय जांच की बात कही गई है। साथ ही अब उनका मुख्यालय कार्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मवई रहेगा और बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए आदेशित किया गया है।शिकायत पर हुई कार्रवाई टाटरी के सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास, अधीक्षक, धर्मेंद्र उइके ने बताया है कि सोमवार को भृत्य ने शराब के नशे में बस स्टैंड और छात्रावास में गाली गलौज और तोड़फोड़ की। जिसे देखकर सरपंच या जनपद सदस्य ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button