ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 04 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से माल-फड़ व जामातलाशी के कुल 5620 रुपये एवं 52 अदद ताश के पत्ते बरामद ।

रिपोर्टर राजाराम बांदा उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अतर्रा के बदौसा रोड से दिलीप कुमार गुप्ता के मकान में दबिश देकर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । मौके से माल फड़ व जामा तलाशी के रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद हुए है ।बरामदगी-
◼️52 अदद ताश के पत्ते
◼️माल-फड़ व जामातलाशी से 5620 रुपये
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र नत्थू प्रसाद निवासी संजय नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
2. आशीष कुमार पुत्र अश्वनी निवासी संजय नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा
3. सुशील सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी संजय नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा
4. महेश पुत्र सत्यनारायण निवासी तिलक नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
पंजीकृत अभियोग-
◼️मु0अं0सं0 276/24 धारा 13G Act थाना अतर्रा जनपद बाँदा ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button