ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News बिना कागजात व संदिग्ध वाहनों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही

रिपोर्टर महावीर चन्द्र राजस्थान

आबूरोड अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा बढती आपराधिक गतिविधियों के मध्यनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में बिना कागजात, बिना हेलमेट, अवैध रूप से वाहन चलाने वालो के विरूद्ध बंशीलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड शहर मय जाब्ता व यातायात आबूरोड शहर द्वारा ऐसे वाहनों के मिलने कि संभावना वाले स्थानों को चिन्हीत कर पिछले तीन दिनो से थाना स्तर पर व यातायात आबूरोड शहर की अलग-अलग टीमें गठीत कर संभावित स्थानों पर स्थान बदल-बदल कर वाहनो कि चैकिंग कि गई। दौराने चैकिंग वाहन चालको के पास वाहन संबधी आर/सी, इन्सयोरेन्स, चालक का ड्राईविंग लाईसेन्स, बिना हेलमेंट व दुपहीया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर घुमते पाये जाने पर दुपहीया वाहनों को कागजात के अभाव में थाना स्तर पर 50 तथा यातायात आबूरोड शहर द्वारा 65 दुपहीया वाहनों को धारा 207 एम. वी. एक्ट में जब्त किये गये । जब्त किये गये वाहनो के संबंध में कागजातों की जांच कि जाएगी जब्त वाहनों मे चोरी के वाहन भी हो सकते है। अवैध तरीके से वाहन चालको के विरूद्ध शहर में अभियान जारी रहेगा। दौराने चैकिंग यातायात नियमो के उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ एम. वी. एक्ट की कार्यवाही कर दुपहीया व चौपहीया वाहन चालको को यातायात नियमों सबंधी जानकारी दी ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button