ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News ग्रामीणों ने लिया मौत का बदला? रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर की मौत

राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर टी-86 की मौत हो गई है। टाइगर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।

ब्यूरो चीफ अल्ताफ हुसैन झालावाड़ राजस्थान

राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर टी-86 की मौत हो गई है। टाइगर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। टाइगर के चारों तरफ बड़े-बड़े पत्थर पड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में टाइगर के मुंह पर धारदार हथियार से कटने के निशान है। उल्लेखनीय है कि कल बाघ ने ग्रामीण को मारा था। जिस गांव में शव मिला। वहीं टाइगर मिला है। हालांकि, वन विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जबकि टाइगर की हत्या की आशंका जताई जा रही है। टाइगर की जिस जगह मौत हुई है, वहां शव के इर्द-गिर्द पत्थर पड़े मिले। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत पत्थरों से हमला करने से हुई होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि टाइगर टी-86 की मौत उसी क्षेत्र में हुई है, जहां शनिवार शाम को टाइगर के हमले में ग्रामीण भरतलाल की मौत हुई थी। ग्रामीणों की मानें तो वन विभाग के अधिकारियों ने टाइगर टी 86 के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। ऐसे में अब सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के पीछे की वजह साफ हो पाएगी। टाइगर टी 86 की मां बाघिन लाडली टी 8 और पिता टी 34 थे. टाइगर टी 86 की उम्र 14 साल थ। टी 86 ने नॉन टूरिज्म क्षेत्र में अपना टेरिटरी जोन बनाया था, लेकिन रविवार को शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button