ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News कैमूर साइबर ठगी का भंडाफोड़ एक युकती समेत18 लोगों का हिरासत में

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार श्रीवास्तव मोहनिया कैमूर बिहार

कैमूर साइबर थाना  के पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ग्रुप 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उन सभी के पास से सा एटीएम कार्ड 41 मोबाइल फोन 34 को सिम कार्ड एवं धोखाधड़ी में में मिलते रुपए के हिसाब रखने वाला पांच रजिस्टर बरामद किया गया यह लोग बेंगलुरु के लोगों लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी करते थे कैमूर जिला के मोहनिया में कॉल सेंटर चला रहे थे कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर गिफ्ट तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी दी 3 नवंबर को साइबर पुलिस भभुआ के साइबर पुलिस पेटेल पर कुछ मोबाइल नंबरों के द्वारा कर्नाटक एवं अनराजों में लोन देने के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने का पता चला कर्नाटक का साइबर पोटेल पर इसके लिए केस दर्ज करवाया गया था भगवा साइबर पुलिस के तकनीकी जांच के बाद अपराधी के मोहनिया में होने का पता चला ललित मोहन शर्मा एसपी कैमूर के पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार कैमूर के एसपी ने बताया कि उनके पास साइबर थाना की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्तर पर पहुंची जहां फोन पर रहे थे कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगेपुलिस ने घेरा बंदी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद उसने पूछताछ की गई तो पता चला कि वह लोग करना का भाषा में बात कर कर ठगी का काम करते हैं इसके बाद पुलिस ने वहां मजबूत सभी 18 को गिटार कर लिया जिसमें 17 पुरुष एवं एक महिला शामिल है गैंग के दो मास्टर मां उन लोगों दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि 15 अपराधी कर्नाटक के रहने वाले हैं तीन अपराधिक बिहार के ही रहने वाले हैं इस गैंग के दो मास्टरमाइंड है कर्नाटक का ग्रुप का मुखिया कैसे हैं जो साउथ के भाषा बोलने वाले हैं लोग को साइबर धोखाधड़ी करने के लिए बिहार लाता है इन लोगों के द्वारा ऑनलाइन लोन के लिए और डालकर साइबर फंड किया सभी को जेल भेज दिया गया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button