ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चौथे अन्नकूट का कार्यक्रम हुआ

रिपोर्टर महावीर चन्द्र राजस्थान
आबूरोड श्री शिवजी मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आगराभट्टा आबूरोड में चौथे अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमे आस पास क्षेत्र के सभी लोगों ने भाग किया, आज के आयोजन में मंदिर समिति के हरेंद्र सिंह, देवेंद्र निगम, संतोष शर्मा, पवन शर्मा, अनूप भटनागर, पप्पू कुमार प्रजापत, त्रिलोक ट्रेलर, रमेश प्रजापत, पदम सिंह, दिनेश वर्मा, मनीष सोनी, शैलेंद्र वर्मा, मनीष बैरवा, धन सिंह, जगदीश सिंह, आनंद अग्रवाल, नारायण लाल वर्मा, रमेश साजनानी, जब्बर सिंह, हितेश उपाध्याय, घीसू सिंह, राजू भाई चौधरी, सुभाष गर्ग, कुलदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजारामजी, भावेश प्रजापत इंद्र कुमार, हडमत सिंह एवं सभी कॉलोनी वासियों का सहयोग रहा ।