Uttar Pradesh News वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में हाल ही में एक्सपायर हो चुके मेडिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सामने आया है।
रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश
कुछ दिनों पहले ऑपरेशन थियेटर और वार्डों में एक्सपायर हैंडवॉश पाए जाने के बाद अब अस्पताल में एक्सपायर पोविडीन-आयोडीन सॉल्यूशन का मामला सामने आया है, जिसका उपयोग मरीजों के ऑपरेशन से पहले उनकी त्वचा को कीटाणुरहित करने के लिए किया जाता है।महिला मरीजों के ऑपरेशन और अन्य चिकित्सा प्रक्रियाओं के दौरान जो पोविडीन-आयोडीन सॉल्यूशन प्रयोग में लिया जा रहा है, उसकी एक्सपायरी तिथि 8/2024 दर्ज है। यह सॉल्यूशन मरीजों की त्वचा पर लगाया जाता है ताकि सर्जरी के दौरान किसी भी तरह के बैक्टीरिया से संक्रमण का खतरा न रहे। इसके अलावा, वार्ड में ड्रेसिंग के दौरान भी इसका उपयोग किया जाता है।बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार का कहना है कि अस्पताल में उच्च गुणवत्ता वाले मेडिकल उपकरणों और सॉल्यूशनों का उपयोग सुनिश्चित किया जाता है। इस मुद्दे पर अस्पताल प्रशासन से बातचीत कर एक्सपायर सॉल्यूशन को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।