ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News सरकारी नौकरी : आज से स्कूल लेक्चरर भर्ती के आवेदन हुए शुरू, पदों की संख्या दोगुनी होने के पूरे आसार

रिपोर्टर सत्य नारायण नाई  बीकानेर राजस्थान

राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित होने वाली स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गया है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 दिसम्बर तक चलेगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पिछले हफ्ते कुल 2202 पदो के लिए स्कूल लेक्चरर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था।स्कूल लेक्चरर परीक्षा में दो पेपर होंगे, एक पेपर सामान्य ज्ञान का होगा और दूजा पेपर संबंधित विषय का होगा। GK का फर्स्ट पेपर 150 अंको का होगा और विषय का पेपर 300 अंको का होगा, मेरिट 450 अंको में से बनेगी। GK का पेपर 90 मिनट में हल करना होगा और विषय का पेपर 3 घंटे में हल करना होगा। परीक्षा की पात्रता के लिए 40 फीसदी अंक लाने अनिवार्य है, SC-ST के विधार्थियो को 5 फीसदी की छूट भी मिलेगी। यह परीक्षा अगले साल जून -अगस्त के बीच होने की ज्यादा संभावना है, फिलहाल जारी किए गए नोटिफिकेशन में 2202 पद ही है, लेकिन जल्द ही शिक्षा विभाग की डीपीसी प्रकिया पूरी होने के बाद पद बढ़ने के पूरे आसार है,राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द ही संशोधित नोटिफिकेशन जारी करेगा और जिसमें पदो की संख्या 5000 से भी अधिक होने की बड़ी संभावना है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button