ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News रोड पर सावधानीपूर्वक चले-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र।

रिपोर्टर सुभाष चंन्द्र सोनभद्र,उत्तर प्रदेश

सोनभद्र जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुनयोजित तरीके से गतिमान बनाये रखने के उद्देश्य से व आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति सजग/जागरुक किये जाने हेतु आज दिनांक 04.11.2024 को डी.आर. ड्रीम्स, लक्जरीयस वैक्वेट रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र से यातायात माह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री संजीव सिंह गोंड मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग, विशिष्ट अतिथि श्री बी0एन सिंह जिलाधिकारी सोनभद्र , श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व श्रीमती रुबी प्रसाद नगर पालिका चेयरमैन/अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये “यातायात माह नवम्बर-2024” का शुभारंभ किया गया । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपने वक्तव्य में यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित सम्मानित समाजसेवियों, व्यापारियों, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों, कॉलेज/स्कूल के छात्र एवं छात्राओं सहित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए, यातायात सम्बन्धित नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने की अपील की गयी साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया कि यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा बताया गया कि यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा । इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता हेतु जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा । यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा रैली के दौरान आम जनमानस संभ्रान्त व्यक्तियों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया- इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री अविनाश कुमार सिंह, एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button