ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News वाराणसी अस्सी से शिवाला तक आज छह घंटे तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद….

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी। नागनथैया लीला के मद्देनजर अस्सी से शिवाला के बीच आज दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा के लिए डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें 6 राजपत्रित अधिकारी और महिला-पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं। साथ ही गंगा में जल पुलिस और एनडीआरएफ के 11 जवानों की भी तैनाती की जाएगी। काशी के प्रसिद्ध लक्खा मेले में शुमार तुलसी घाट की नागनथैया लीला अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे समाप्त होगी। भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने बताया कि जेबकतरों और उचक्कों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नावों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार नहीं होने दिया जाएगा। दोपहर 12 बजे से लीला समाप्ति तक अस्सी से शिवाला इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। आमजन से अपील है कि लंका से रवींद्रपुरी या लंका से दुर्गाकुंड-गुरुधाम मार्ग का प्रयोग करें। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे डायवर्जन का पालन करें और बताए गए मार्गों से ही आवागमन करें।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button