Uttar Pradesh News ट्रेन कि चपेट मे आने से महिला कि हुई मौत
ब्यूरो चीफ साकिर हसन अंसारी ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश
ज़मानियाँ (गाज़ीपुर)स्थानीय क्षेत्र के गड़ही गांव के सामने सोमवार कि सुबह ट्रेन कि चपेट आने से एक महिला कि मौत हो गयी। सुचना पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को सुचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक गड़ही गांव के सामने डाउन रेल पटरी पर ग्रामीणों ने सोमवार कि सुबह करीब 5बजे एक वृद्ध महिला का शव देखा। रेल पटरी पर शव मिलने कि जानकारी होते हि ग्रामीणों कि भीड़ जुट गई। थोड़े हि देर मे मृतिका कि पहचान गड़ही गांव निवाशीनी 60वर्षीय लीलावती देवी पत्नी स्व. रामदुलार कुशवाहा के रूप मे हुई। ग्रामीणों ने बताया कि लीलावती देवी तड़के सुबह रेल लाइन पार करके शौच के लिये जा रही थी। इसी दौरान दोनों रेल लाइन पर अचानक ट्रेन आ गई। भोर मे घना कोहरा होने के कारण वह ट्रेन को नहीं देख पायी औऱ घबराहट मे ट्रेन कि चपेट मे आ गई। जिससे मौके पर हि उनकी मौत हो गई। सुचना पाकर घटनास्थल पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को सुचना दिए बिना शव लेकर घर चले गये औऱ उनका अंतिम संस्कार कर दिया।