Uttar Pradesh News दुद्धी में अधिवक्ताओ का जोरदार प्रदर्शन
रिपोर्टर सुभाष चंन्द्र सोनभद्र,उत्तर प्रदेश
दुद्धी/ सोनभद्र सोनभद्र के दुद्धी में गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की घटना के विरोध में सोमवार को दुद्धि की अधिवक्ताओं ने एक जुटता दिखाई। उन्होंने नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम दुद्धी निखिल यादव को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में प्रदेश भर में वकीलों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि प्रदेश में अधिक वक्ताओं के साथ हो रही हिंसा के करण और अपने कार्य को ईमानदारी से नहीं कर पा रहे हैं। कासगंज में अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या और हापुड़ जैसे प्रकरण घटनाओं में अधिवक्ताओं के बीच आक्रोश और भय का माहौल पैदा किया है। इस प्रदर्शन में दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष, जितेंद्र श्रीवास्तव, सिविल वार संघ के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, प्रेमचंद यादव, मनोज कुमार यादव, राकेश श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, प्रभु सिंह कुशवाहा, सत्यनारायण यादव, राकेश कुमार अग्रहरी, इंद्रेश कुमार, कुलभूषण पांडे, सुरेंद्र उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।