ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News एक शाम हरे के नाम
रिपोर्टर किशोरी प्रजापति दतिया मध्य प्रदेश दतिया
थरेट श्याम मित्र मंडल के द्वारा एक शाम हर के नाम कार्यक्रम का आयोजन ग्राम चीना में मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गांव में दूसरी बार खाटू श्याम का दरबार भी सजेगा कार्यक्रम का आयोजन विंध्यवासिनी माता मंदिर परिसर में होगा। इस अवसर पर पुष्प वर्षा इस वर्षा खाटू श्याम का अलौकिक सिंगर एवं छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में खाटू श्याम के भजनों की संध्या भी आयोजित होगी। जिसमें भजन गायिका रजनी शर्मा विनीत शर्मा एवं दिव्यांश बालाजी श्री खाटू श्याम के भजन सुनाएंगे।