Madhya Pradesh News नव युवक मारपीट से हुई मौत
गुस्साएं परिजनों ने दो दिवस तक नहीं किया दाह-संस्कार
ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
घुवारा// उपथाना घुवारा अंर्तगत ग्राम भौयरा में एक दिल को दहलाने बाला मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों ने एक 26 वर्षीय को घर में ले जाकर बेरहमी के साथ मारपीट कर दी । मारपीट इतनी कि पहले मृत्क के हाथ पैर तौड दिये जिससे युवक ने मौके पर दम तोड दिया। जानकारी के मुताबिक भौयरा निवासी रतिराम अहिरवार पिता बौरा अहिरवार उम्र 26 वर्ष 1 नम्बर की शाम शराब के नशे में चचेरे भाई को गाली गलोज करने लगा गालियों से आहत होकर घर में खींचकर ले गये और तीन लोगों ने जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया तो वहीं मृतक के साथ कई घंटों तक जमकर मारपीट की जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मारपीट करने बाले युवकों ने कुछ समय बाद देखा तो उसके शरीर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो स्वयं उसको जिला अस्पताल टीकमगढ़ ले गये जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया और जिला अस्पताल में उपस्थित पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम हेतु बोला लेकिन मारपीट करने बाले युवकों ने परिजनों तक को सूचना नहीं दी और कूटरचित रचना रची मानसिक रूप से कमजोर मां को तबियत खराब होने का बहाना लेकर जिला अस्पताल ले जाकर पीएम करा दिया जब इसकी जानकारी मृतक के भाई को लगी तो उसने घुवारा पुलिस को जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए शव को दरवाजे पर रख दिया और आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को पकड़ने की बात कही लेकिन शव के साथ राजनीति चलती रही और दो दिवस बीत जाने के बाद पुलिस के आश्वासन के बाद 3 नम्बर को दाह-संस्कार किया गया। इनका कहना है:_ जब इस संबंध में उपथाना प्रभारी प्रमोद रोहित से बात की तो उनका कहना है कि भौयरा गांव में मारपीट से युवक की मौत की बात सामने आई है टीकमगढ़ में मर्ग कायम किया गया डायरी आने उपरांत हत्या का मामला कायम कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जायेगा।