ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के माननिय प्रधान न्यायाधिश/अध्यक्ष महोदय

रिपोर्टर मोहित दखनी धार मध्य प्रदेश

श्रीमान बी पी शर्मा अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव महोदय श्रीमान आसिफ एहमद अब्बासी/ डी.एल ओ. महोदय श्रीमान मिथिलेश डेहरिया सर ने पी.एल वि .के प्रशिक्षण के दौरान शासकीय जन कल्याण कारी योजनाओ को वंचित समाज के अंतिम व्यक्ति परिवार तक पहुंचकर संबंधित दस्तावेज तैयार कर विभाग द्वारा उचित लाभ हितग्राही को मिल सके।चुंकी पी.एल. वि. प्रशिक्षण दोरान यह जानकरी के साथ जवाब देही सुनिश्चित की गई थी इसी तारतम्य मे दिनांक 04/11/2024 सोमवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आदेश क्रमांक 4186 दिनांक 25/10/2024 के संदर्भ मे न्यायोउत्सव सप्ताह का आयोजन बाईक रेली को प्रधान न्यायाधिश/अध्यक्ष महोदय श्रीमान बी पी शर्मा साहब, अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव महोदय श्रीमान आसिफ एहमद अब्बासी साहब ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो की शहर के विभिन्न क्षेत्रो से होती हुई न्यायालय परिसर पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व डी.एल ओ. महोदय श्रीमान मिथिलेश डेहरिया साहब ने किया। रैली में सभी पी.एल. वि. व स्टाफ उपस्थित रहे।सौजन्य से
समस्त पी. एल. वी.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर इंदौर

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button