ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत शाखा प्रबंधक ने सौपी चेक

रिपोर्टर गोपाल जी फतेहपुर उत्तर प्रदेश

बिन्दकी/फतेहपुर,04 नवम्बर।भारत सरकार द्वारा आम जनमानस के हित में चलाए जा रहे जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बडौदा यूपी बैंक शाखा जोनिहा के द्वारा बीमा धारक की मृत्युपरांत बीमा धारक के वारिश को ₹ दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ज्ञात हो कि बडौदा यूपी बैंक शाखा जोनिहा में बम्हनपुर गांव निवासी शिवकरन ने बचत खाता खुला रखा था।बचत खाता मे शिवकरन ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा के तहत पॉलिसी ले रखा था। हाल में ही शिवकरन की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई।जिसके चलते बडौदा यूपी बैंक जोनिहा के शाखा प्रबंधक अभिषेक पटेल ने खाता धारक शिवकरन के बचत खाता मे वारिस भाई रामचंद्र को ₹ दो लाख की चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया।वहीं शाखा प्रबंधक अभिषेक पटेल ने बैंक के खाता धारकों से अपील किया कि आप सभी लोग भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाएं।जिसकी प्रीमियम बहुत ही न्यूनतम है।इस दौरान बैंक की सहायक प्रबंधक शीतल व बैंक कैशियर रोशन चौहान सहित कई खताधारक मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button