ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News खराब रोड़ की वजह से लोगो को हो रही असुविधा

रिपोर्टर बृजकिशोर पटेल शहडोल मध्यप्रदेश

खराब रोड़ की वजह से प्रति दिन लोगो को भरी संकटों का सामना करना पड़ रहा है ,संजय टाइगर रिजर्व को जाता हुआ रास्ता जो ग्राम पोस्ट भमरहा प्रथम,गोरखपुर से होकर जाता है,यह 6 किलोमीटर का लंबा रास्ता है, जहां पर कई आवेदनों के बाद झाँपर नदी पर पुल का निर्माण तो हुआ पर रोड़ का निर्माण रुका हुआ है जब समाजसेवी प्रदीप पटेल ने जनपद सदस्य,भमरहा सरपंच,उपसरपंच,से बात किया की जब तक रोड का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक आप रोड का सुधरीकरण करवा दीजिए,परंतु सभी ने आश्वासन तो दिया परंतु अभी तक उसमे कोई कार्यवाही नही हुआ यहीं पर धान कटाई का भी सीजन चालू है ,जिसमे बेजुवान जानवरों को भी कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है,रोड़ की ऐसी दुर्गति देख कर भी न इस पर आम जन ध्यान दे रहे है और न ही भमरहा के समाजसेवी। प्रदीप पटेल और साथी रूपेश पटेल,शिवेंद्र पटेल ने जब रोड का निरीक्षण किया तो पाया गया की रोड में तो पैदल जाना तक मुस्किल है इसमें प्रति दिन लोग कैसे रास्ता पार करते होंगे,समाजसेवी प्रदीप पटेल का कहना है की अगर कुछ दिनों के अंदर रोड का सुधरीकरण नही हुआ तो हम गांव के वरिष्ठ जानो के साथ मिल कर प्रदर्शन करेंगे ,और इसकी शिकायत विधायक समेत कई पदाधिकारीयों से किया जायेगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button
00:35