ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya pradesh News टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई IPS के निर्देशन में अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु जिले के मुख्य मार्गों एवं सीमांत क्षेत्रों में स्थापित चेकपोस्टों पर

बिना हेलमेट,अवैध हूटर,काली फ़िल्म,बिना नंबर प्लेट,मॉडिफाइड साइलेंसर बाले वाहनों आदि की जा रही चैकिंग।वाहन चालको को हेलमेट,सीटबेल्ट बांधने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु समझाया जा रहा है।

रिपोर्टर मोहम्मद ख्वाजा मध्य प्रदेश

आमजन को यातायात संबंधी गुड सेमरिटन योजना से कराया जा रहा अवगत,आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों को रोकने ,दुर्घटनाओं से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई IPS द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों एवं सीमांत क्षेत्रों में सघन वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो द्वारा दिनांक 03.11.2024 को सघन वाहन चेकिंग कर 85 वाहनों पर बिना हेलमेट,अवैध हूटर,काली फ़िल्म,बिना नंबर प्लेट,मॉडिफाइड साइलेंसर होने पर चालानी कार्यवाही कर ₹27200/- रूपए का समन शुल्क बसूला गया एवं हेलमेट लगाने,सीट बेल्ट बाँधने ,नंबर प्लेट लगाने ,मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करने,काली फ़िल्म न करने व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया साथ ही सरकार द्वारा यातायात दुर्घटनाओं में दुर्घटना ग्रस्त चालक/व्यक्ति की मदद करने हेतु चलाई जा रही गुड सेमरिटन योजना से आमजन को जागरूक कराया जा रहा है ताकि आमजन में दुर्घटनाग्रस्त की मदद करने के प्रति जागरूकता आए । टीकमगढ़ पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही दैनिक रूप से लगातार जारी रहेगी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button