ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News भरथना में दरोगा रहीस पाल की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत……!!
व्यूरो चीफ सागर कुमार पोरवाल इटावा उत्तर प्रदेश
बाइक सवार दरोगा रहीस पाल की ट्रक के पिछले टायर से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत, ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर हुआ फरार, भरथना कस्बा हलका इंचार्ज के पद पर तैनात थे दरोगा रहीस पाल, ऑन ड्यूटी सड़क दुर्घटना के शिकार हुए दरोगा रहीस पाल, घटना की सूचना पर बड़ी संख्या ने पहुंची पुलिस, शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी। भरथना कस्बा के जवाहर रोड स्थित बस स्टैंड के पास हुई घटना।