ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News फेरी विंग्स स्कूल नीमकाथाना में सबसे बेहतरिन माता लक्ष्मी जी की रंगोली
ब्यूरो चीफ कपिल देव शर्मा नीमकाथाना राजस्थान
गीतांजली आसीजा सुपुत्री श्रीमती राधा आसीजा व घनश्याम दास आसीजा ने दिवाली के शुभ अवसर पर अपने घर पर “श्री करवीर निवासिनी- महालक्ष्मी अंबाबाई” की रंगोली बनाई| जिसे बनाने में गीतांजली को 6 से 7 घंटे का समय लगा| 23 वर्षीय गीतांजली ने पहली बार इतनी बड़ी रंगोली बनाई है और उन्होंने कमाल कर दिया|
यह रंगोली बिल्कुल एक चित्र के समान लगती है, इसमें उन्होंने मोतियों की माला से माता का श्रृंगार किया है, यह खूबसूरत रंगोली फेयरी विंग्स स्कूल परिसर में बनाई गई वही बात करे तो इस रंगोली को देखने के लिए लोगो की भीड उमडी सभी ने उनकी इस कलाकृति की प्रशंसा की उन्हे बधाई दी ।
Subscribe to my channel