Uttar Pradesh News वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में दीपावली तक सड़क पर नजर आएं पुलिस कर्मी, CP बोले- अफसर करें पैदल गश्त.
रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट दीपावली तक कमिश्नरेट के सभी पुलिस कर्मी सड़क पर नजर आएं। शाम से रात तक फोर्स के साथ अफसर पैदल गश्त करें। आभूषण की दुकानों और बैंकों के इर्द-गिर्द पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरते। ये निर्देश सोमवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के अफसरों और थानाध्यक्षों को दिया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि ज्वाइंट सीपी, एडिशनल सीपी और सभी डीसीपी व एडीसीपी फोर्स के साथ शाम के समय गश्त करें। बताया कि वह खुद भी पैदल गश्त करेंगे और संवेदनशील पॉइंट पर पुलिस कर्मियोंं की ड्यूटी को चेक करेंगे। उन्होंने कहा कि दीपावली तक सभी एसीपी अपनी सर्किल के थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करें। फैंटम दस्ते और पीआरवी के पुलिस कर्मी सतर्कता बरतें। शहर में जाम न लगने पाए, इसके मद्देनजर यातायात पुलिस के साथ समन्वय बनाकर थानाध्यक्ष काम करें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हाल के दिनों में चोरी, उचक्कागिरी और लूट के जो भी आरोपी जमानत पर जेल से छूट कर आए हों, थाना स्तर पर उनकी गतिविधियों का सत्यापन कराया जाए। सुरक्षा, सतर्कता और निगरानी को लेकर किसी भी स्तर पर चूक न होने पाए।।।