ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
Rajasthan News होली स्नेह मिलन आयोजित, पं. कैलास चंद शर्मा का विशेष स्वागत।

रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्थान
विद्वत समाज परिषद नीमकाथाना दवारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम पं. बृज किशोर शर्मा के सानिध्य मे आयोजित किया गया जिसमे पं. कैलाश चंद शर्मा छावनी निवास पर नीमकाथाना व छावनी के विद्वान जनों ने शर्मा को माला पहनाकर और स्वस्ति वाचन कर सभी विद्व जनों ने आशीर्वाद लिया साथ ही रंग ग़ुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनायें दी
शर्मा ने भी सभी का आभार प्रकट किया इस मौके पर प्रोफेसर भवानी शंकर शर्मा,पं. हेमंत भारद्वाज, पं. रमेश शर्मा, पं. हरेंद्र जोशी,मनोज गोड़, बंटी शर्मा सहित अनेक विद्वान जन मौजूद रहे


Subscribe to my channel