ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News जुआरियों के विरुद्ध दतिया पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

थाना इंदरगढ़, सिनावल, कोतवाली और सिविल लाईन पुलिस ने जुआ के 08 अलग–अलग फड़ो पर दविश 27 जुआरियों को पकड़ा

रिपोर्टर किशोरी प्रजापति दतिया मध्य प्रदेश दतिया

जुआरियों के कब्जे से कुल 22,100/- नगदी रुपए एवं एक मोटर सायकिल सहित मशरूका कीमती 43,100/– रुपए का जप्त किया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी बड़ौनी श्री विनायक शुक्ला एसडीओपी सेवड़ा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में 08 अलग–अलग स्थानों से 27 जुआरियों को पकड़ा और 22,100 /-रुपये नगदी व 08 तास की गड्डी जप्त की गई।दिनांक 27.10.2024 को थाना इंदरगढ़, सिनावल, कोतवाली और सिविल लाईन पुलिस ने जुआ के अड्डों पर दविश देकर –

थाना इंदरगढ़ पुलिस द्वारा माता मन्दिर के पीछे खेत के पास ग्राम कुठोदा से आरोपीगण–01. सागर पुत्र मुन्ना पण्डित उम्र 24 साल निवासी ग्राम कुठोदा
2.बीरन पुत्र भरोसी कुशवाह उम्र 40 साल निवासी कुठोदा
3. प्रहलाद पुत्र घनाराम केवट उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुठोदा
इंदरगढ़ पुलिस द्वारा देवी मंदिर के पास ग्राम कुठौदा से आरोपीगण – 01.छोटे सिह धाकड पुत्र खुशीराम धाकड उम्र 50 साल निवासी ग्राम सूरापारा
02.कैलाश पुत्र गोकली कुशवाह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कुठोदा
03.बादाम पुत्र माखन केवट उम्र 40 साल निवासी कुठोदा
04.दीपक पुत्र धन सिह कुशवाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुठोदा
थाना इंदरगढ़ पुलिस द्वारा मडीपुरा स्कूल के पास इन्दरगढ़ से आरोपीगण–01.काली प्रसाद पुत्र प्रेमनारायण कुशवाह उम्र 38 साल निवासी मढीपुरा
02.विशाल पुत्र वीरेन्द्र कुशवाह उम्र 19 साल निवासी मढीपुरा
03.विजय पुत्र धन सिहं कुशवाह उम्र 20 साल निवासी मढीपुरा
थाना इंदरगढ़ पुलिस द्वारा भूरे खान के मकान के पास मातनपुरा इन्दरगढ़ से आरोपीगण–01.कल्लू पुत्र वीरन कुशवाह उम्र 21 साल निवासी मढीपुरा
02.नीतेश पुत्र लक्ष्मन कुशवाह उम्र 21 साल निवासी मढीपुरा
03.दीपक पुत्र रामसेवक पटवा उम्र 20 साल निवासी मढीपुरा के कब्जे से इंदरगढ़ पुलिस ने कुल 10,580/रूपये एवं 04 ताश की गड्डी जप्त की।

थाना सिनावल पुलिस द्वारा माता मंदिर के पास मदन का बेड़ा ग्राम मुरेरा से आरोपीगण–01. राहुल यादव पुत्र हाकिम सिह यादव,
02.अखिलेश पुत्र दशरथ कुशवाह,
03.मदन कुशवाह पुत्र धनीराम कुशवाह उम्र 48 साल निवासी गण ग्राम मुरैरा के कब्जे से सिनावल पुलिस ने 5,460/– रुपये एवं 01 ताश की गड्डी जप्त की।

रिपोर्टर किशोरी प्रजापति दतिया मध्य प्रदेश दतिया

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बीजेपी कार्यालय के पास दतिया से आरोपीगण 01. चंद्रशेखर पुत्र बल्ले प्रजापति उम्र 42 वर्ष निवासी हमीरपुर माते का डेरा दतिया
02.राज कुमार पुत्र विजयराम प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी गौड़ बाबा कालोनी दतिया,
03.वासुदेव पुत्र मथुरा प्रसाद प्रजापति आयु 39 वर्ष निवासी गौड़ बाबा गली दतिया
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वेयर हाउस के बगल से रेल्वे स्टेशन के पास दतिया से आरोपीगण –01. सतेन्द्र पुत्र जस्सू यादव उम्र 43 वर्ष निवासी पुरानी गुदरी राजगढ़ के नीचे दतिया,
02.केशव पुत्र ज्वाला प्रसाद धाकड़ उम्र 55 वर्ष निवासी राजघाट कालोनी दतिया
03.सरदार सिंह पुत्र तरन सिंह यादव उम्र 48 वर्ष निवासी हनुमान गढी दतिया
04. राकेश रावत पुत्र राम सिंह रावत उम्र 55 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी के कब्जे से कोतवाली पुलिस ने 4,250/– रुपये एवं 02 ताश की गड्डी जप्त की।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा हरदास के घर के आगे भाण्डेर रोड़ से आरोपीगण– 01 मनीराम पुत्र कामता अहिरवार उम्र 35 साल निवासी बुहारा हाल भेड़पुरा दतिया
02.गोलू पुत्र राजू वंशकार उम्र 19 साल निवासी बहादुरपुर हाल भेड़पुरा दतिया
03.धनपाल पुत्र नत्थू अहिरवार उम्र 40 साल निवासी घुघसी थाना बड़ोनी
04.हृदेश पुत्र रामकिशोर वंशकार उम्र 25 साल निवासी झांसी हाल भेड़पुरा दतिया के कब्जे से थाना सिविल लाइन पुलिस ने 1810/– रूपये एक ताश की गड्डी एवं एक मोटर साईकिल कीमती लगभग 21,000/– रूपये जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ़्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पृथक–पृथक कार्यवाही की गई एवं उक्त आरोपीगण से कुल 22,100/- रु. व एक मोटर सायकिल एवं 08 तास की गड्डी 52 पत्तो की जप्त की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में – थाना प्रभारी कोतवाली निरी. धीरेद्र मिश्रा, थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरी.उपेंद्र दुबे, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुनील बनोरिया,थाना प्रभारी सिनावल अरविंद सिंह भदौरिया एवं हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button