ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News अपर कलेक्टर ने रतनगढ़ माता मेले की तैयारियों का लिया जायजा
रिपोर्टर किशोरी प्रजापति दतिया मध्य प्रदेश दतिया
रतनगढ़ माता मंदिर में दीपावली पर आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध एवं पवित्र मेले में ग्वालियर जिले की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये पुख्ता व्यवस्थायें की गई हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समय-समय पर स्वयं इन तैयारियों का जायजा लिया है। इसी कड़ी में रविवार को अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को एक बार फिर से तैयारियों का निरीक्षण किया। ग्वालियर जिले की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग, सुगम आवागमन, प्राथमिक चिकित्सा सुविधायें, पेयजल व अन्य जनसुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। पार्किंग स्थल पर नए हैंडपम्प का खनन भी जिला प्रशासन द्वारा पीएचई विभाग की मदद से कराया गया है।