ब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News लायंस क्लब द्वारा अग्रसेन सेवा समिति के साथ बाटा लंगर

रिपोर्टर  महेंद्र सिंह लालड़ू  मोहाली पंजाब

डेराबसी लायंस क्लब डेराबसी द्वारा आज सिविल हॉस्पिटल डेराबसी में अग्रसेन सेवा समिति डेराबसी के साथ मिलकर रोगियों और उनके तीमारदारो को रात का लंगर बाटा ।लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने इस अवसर पर बताया कि सिविल हॉस्पिटल डेराबसी में हर रोज़ लंगर की व्यवस्था अग्रसेन सेवा समिति द्वारा की जाती हैं ।आज की लंगर की सेवा लायंस क्लब द्वारा की गई ।उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से हर रोज़ 150 से 200 लोगो का लंगर बाटा जाता हैं ।अग्रसेन सेवा समिति के जनरल सेक्रेटरी ललित जैन ने बताया कि लंगर में ख़ास तौर पर रोगियों को ध्यान में रखते हुए और डॉक्टर्स की हिदायत से मिर्च मसाला कम रखा जाता हैं । लंगर में हर रोज़ रोटी और सब्ज़ी के इलावा दलिया और खिचड़ी भी होती हैं ।ललित जैन ने बताया कि जल्दी ही लायंस क्लब के साथ मिलकर दिन का लंगर भी शुरू किया जाएगा ।इस अवसर पर लायंस क्लब के बरखा राम केशव के सात्ग साथ अग्रसेन सेवा समिति के रमेश मित्तल जैनेद्र आदि उपस्थित थे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button